Header Ads

संचार क्रांति योजना (SKY) छत्तीसगढ़ 17 अगस्त से बंटेंगे 50 लाख स्मार्ट फोन, 6 माह तक प्रतिमाह 1 जीबी डेटा


  • हर बीपीएल परिवार की एक महिला को फोन, नहीं तो पुरुष को
  • विकास यात्रा के दूसरे चरण में आचार संहिता लागू होने से पहले बंट जाएंगे मोबाइल
  • पीएम मोदी कर सकते हैं स्काई योजना के तहत फोन वितरण की शुरुआत

स्काई योजना के तहत प्रदेश में 50 लाख स्मार्ट फोन 17 अगस्त से बांटने शुरू कर दिए जाएंगे। फोन वितरण की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हो सकती है। शहरों में निगम-पालिका और गांवों में पंचायतों के जरिए फोन बांटे जाएंगे। योजना के अंतर्गत मोबाइल के साथ 6 माह तक प्रतिमाह 1 जीबी डेटा और हर महीने 100 मिनट की कॉलिंग फ्री भी मिलेगी। स्मार्ट फोन बीपीएल परिवार की प्रमुख महिला या नामित महिला को मिलेगा। परिवार में महिला के होने पर एक पुरुष को फोन दिया जाएगा। महिला की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


विकास यात्रा के दूसरे चरण में प्रदेश में मोबाइल तिहार और संचार तिहार की शुरुआत होगी। माना जा रहा है कि अक्टूबर को दूसरे हफ्ते में प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लग सकती है। इसके पहले पूरे 50 लाख मोबाइल बांटने की तैयारी की जा रही है।
छात्रों के फोन में 2 जीबी रैम


मोबाइल दो तरह के होंगे। माइक्रोमैक्स कंपनी के 5 लाख भारत-4 फोन और 45 लाख भारत-2 फोन। छात्रों को 2 जीबी रैम का माइक्रोमैक्स भारत-4 फोन मिलेगा।

महिलाओं और अन्य लाभार्थियों को 1 जीबी रैम का माइक्रोमैक्स भारत-2 फोन मिलेगा। छात्रों को दिए जाने वाले स्मार्ट फोन में 1.4 गीगाहर्टज का प्रोसेसर, 16 जीबी स्टोरेज, 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट व 8 मेगा पिक्सल का बैक कैमरा तथा 5 इंच की स्क्रीन होगी। बाकी के स्मार्ट फोन में 1.2 गीगाहर्टज का प्रोसेसर, 8 जीबी स्टोरेज, 2 मेगा पिक्सल का फ्रंट व 5 मेगा पिक्सल का बैक कैमरा तथा 4 इंच की स्क्रीन होगी।
इन्हें मिलेगा मुफ्त स्मार्ट फोन

- जिस गांव की आबादी कम से कम 1 हजार हो। जिन गांवों की आबादी इससे कम है और वहां मोबाइल नेटवर्क आंशिक है, वहां भी फोन दिए जाएंगे।
- ग्रामीण व शहरी बीपीएल परिवार की एक प्रमुख महिला तथा कॉलेज छात्रों को मुफ्त मोबाइल फोन के लिए पात्र माना गया है। ग्रामीण महिलाओं को 40 लाख, शहरी महिलाओं को 5 लाख और छात्रों को 5 लाख फोन दिए जाएंगे।

ऐसा होगा पात्र का चयन

फोन वितरण के लिए वर्ष 2007-08 की बीपीएल सूची आधार बनेगी। ग्रामीण इलाकों में इसी सूची के आधार पर पंचायतें पात्र महिलाओं का चयन करेंगी। शहरी इलाकों में यह काम नगरीय निकाय करेंगे। चयन आवेदन के आधार पर होगा। जिनके नाम सूची में नहीं हैं, उन्हें सरपंच या पार्षद के लैटरपैड पर अटेस्टेड करवाकर आवेदन करना होगा।

6 दिन में एक्टिवेट होगी सिम

मोबाइल में एक प्री-लोडेड सिम कार्ड होगा, यानी मोबाइल नंबर भी साथ मिलेगा। 6 दिन में सिम एक्टिवेट हो जाएगा। 6 माह तक 1 जीबी प्रतिमाह डेटा और 100 मिनट प्रतिमाह मुफ्त कॉल सुविधा मिलेगी। इसके जरिए राज्य के 11 हजार से अधिक सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से ई-शासन की सेवाएं ग्राम स्तर तक पहुंचाई जाएंगी।

योजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे: Click Here

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे: Click Here


क्या आपको यह ब्लॉग पसंद आया? कृपया टिप्पणी करें। यदि आप इसके बारे में कोई नई बात जानते हैं तो कृपया हमें बताएं।

No comments