Header Ads

यकीन करिये ये एक पेंटिंग है और इसे बनाया है छत्तीसगढ़ के मनीष ने अब दुबई एग्जिबिशन में लगाई जाएगी

International Watercolor Painting Festival UAE
मनीष ने उकेरी कार के भीतर उम्मीद भरी नजरों से झांकती मां-बेटी की पेंटिंग, दुबई में लगने वाली इंटरनेशनल एग्जिबिशन में होगी प्रदर्शित।
इंटरनेशनल वाटरकलर फेस्टिवल यूएई के लिए चुनी गई मनीष की पेंटिंग, 50 देशों के टॉप 500 आर्टिस्ट की पेंटिंग्स होंगी एग्जिबिशन में।
दुबई की कार्टून आर्ट गैलरी में 22 से 25 फरवरी 2018 तक आयोजित इंटरनेशनल वाटरकलर फेस्टिवल यूएई में शहर के पेंटिंग आर्टिस्ट मनीष शर्मा की पेंटिंग एग्जिबिट की जाएगी। इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ वाटरकलर की ओर से आयोजित इस एग्जिबिशन में मनीष सहित दुनिया के 50 देशों के सलेक्टेड 500 आर्टिस्ट की पेंटिंग्स ही एग्जिबिट की जाएंगी।
Manish Sharma
मनीष
मनीष ने एक नामी फोटोग्राफर द्वारा मुंबई की सड़क पर क्लिक की गई तस्वीर से प्रेरित होकर ये पेंटिंग तैयार की है। इसमें उन्होंने ऐसी मां की तस्वीर उकेरी है जो गोद में मासूम बच्ची को थामे ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी कार की खिड़की के मिरर के भीतर उम्मीद की नजरों से झांक रही है। 18 बाय 18 इंच के कैनवास पर वाटरकलर से मनीष ने कार के अंदर का सीन उकेरा है। आॅफ्टर रेन थीम पर कई पेंटिंग बना चुके मनीष ने इस आर्ट में भी बारिश थमने के बाद का सीन उकेरा है।

No comments