Header Ads

15 से साइंस कॉलेज का अॉडिटोरियम खुलेगा लोगों के लिए, 15 सौ दर्शक बैठेंगे साथ


सेंट्रल इंडिया में सबसे बड़ा और तीन मंजिल का होगा साइंस कॉलेज का अॉडिटोरियम जोकि लोगों के लिए 15 अक्टूबर से खुलेगा जिसमे एक साथ लगभग 15 सौ दर्शक एक साथ बैठ सकेंगे। आधुनिक सुविधाओं से लैस साइंस कालेज का ऑडिटोरियम बनकर तैयार हो गया। इसका उद्‌घाटन 15 अक्टूबर को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मौजूदगी में किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेण मूणत ने दावा किया कि यह सेंट्रल इंडिया के सबसे बड़ा और आधुनिक ऑडिटोरियम होगा। कोशिश है कि दिवाली से पहले ही यह लोगों के लिए खोल दिया जाए।

आडिटोरियम में फर्नीचर, डेकोरेशन के आइटम, फाल्स सीलिंग, इलेक्ट्रिसिटी उपकरण, स्क्रीन प्रोजेक्टर, साउंड सिस्टम, बोर्ड रूम, वीआईपी लिफ्ट और डायनिंग रूम में लगा सामान एक्सक्लूसिव है। तीन मंजिलें इस ऑडिटोरियम की क्षमता 1500 दर्शकों की है। ग्राउंड फ्लोर पर 1140 सीटें और बाल्कनी में 460 सीटें हैं। बेसमेंट पार्किंग की क्षमता 1500 बाइक और 150 कारों की है। इसके अलावा साइंस कॉलेज परिसर और सामने एनआईटी परिसर में भी पार्किंग के लिए काफी जगह है। आडिटोरियम में दो कन्वेंशनल हॉल अलग से बनाए गए है। जिससे यहां अलग-अलग कार्यक्रम एक ही समय में हो सकेंगे।

No comments