Header Ads

माता लक्ष्मी की 20 फीट ऊंची आकृति बनाकर डेवलप किया सेल्फी जोन


एमडीएफ से माता लक्ष्मी की 20 फीट ऊंची आकृति बनाकर डेवलप किया सेल्फी जोन, दीपावली पर मैग्नेटो मॉल में स्टाफ ने ही तैयार किया सेल्फी जोन, दीपक भी बनाया।
दीपावली पर आप माता लक्ष्मी के साथ सेल्फी ले सकते हैं। पहली बार शहर में लक्ष्मीजी की 20 फीट ऊंची आकृति बनाई गई है।


मीडियम डेंसिटी फायबर बोर्ड यानी एमडीएफ पर कटिंग कर तैयार की गई इस आकृति को गोल्डन, रेड और पिंक मेटलिक कलर्स से पेंट करने के बाद एलईडी लाइट्स से डेकोरेट किया गया है। मैग्नेटो मॉल में डेवलप किया गया ये सेल्फी जोन मॉल स्टाफ ने ही बनाया है। ये नवंबर फर्स्ट वीक तक ओपन रहेगा। इसके अलावा यहां सात बाय सात फीट का मिट्टी का दीया भी तैयार किया है। कलरफुल लाइट्स से रोशन ये दीया इन दिनों मॉल विजिटर्स के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना हुआ है।

No comments