|
सन सेट के इस खूबसूरत नजारे को देखने वीकेंड पर सैकड़ों लोग पहुंचते हैं सेंध लेक। |
वर्ल्ड टूरिज्म डे पर रायपुरियंस के लिए अच्छी खबर है। नया रायपुर सेक्टर 4 की सेंध लेक को एडवेंचर जोन के तौर पर डेवलप किया जा रहा है। अक्टूबर से आप यहां स्टिल वाॅटर राफ्टिंग कर सकेंगे। नॉर्मल वॉटर राफ्टिंग पहाड़ी इलाकों में बहती नदी की लहरों में होती है, इसमें जोखिम ज्यादा होता है। एडवेंचर को सेफ बनाने के लिहाज से सेंध लेक के ठहरे पानी में ये सुविधा शुरू की जा रही है। स्टिल वाॅटर राफ्टिंग में रबर की हवा भरी बोट यूज की जाती है। हेलमेट और लाइफ जैकेट के साथ फाइबर के चप्पू से बोट चलाते हैं। ट्रायल के तौर पर एक बोट यहां लाई गई है, 30 दिनों के अंदर और बोट्स लाकर ये फैसिलिटी शुरू कर दी जाएगी।
|
|
सन सेट के इस खूबसूरत नजारे को देखने वीकेंड पर सैकड़ों लोग पहुंचते हैं सेंध लेक। |
|
फिलहाल यहां हर वीकएंड 500 से ज्यादा लोग पहुंचते हैं। वजह है सेंध लेक का सन सेट प्वाइंट के तौर पर मशहूर होना। पिछले 3 महीने में लोगों का अाना यहां बढ़ा है। असम के डिब्रूगढ़ के सनसेट प्वाइंट-सा लुक होने की वजह से इस जगह को लोग खासा पसंद कर रहे हैं।
Source: Dainik Bhaskar
Post a Comment