ये तस्वीर है माना में बनाए गए दुर्गा पंडाल की। 500 से ज्यादा बांस से कोलकाता और कुछ स्थानीय कारीगरों ने एक महीने में दिल्ली के लोटस टैंपल की तर्ज पर ये पंडाल तैयार किया है। 70 फीट चौड़े और 55 फीट ऊंचे पंडाल के आसपास 1 किलोमीटर एरिया में लाइटिंग की गई है। मंगलवार से यहां नवरात्रि सेलिब्रेशन की शुरुआत हुई।
माना के इस दुर्गा पंडाल को 15 लाख रुपए खर्च कर मिनी बंगाल की तर्ज पर सजाया गया है। रायपुर में बंगाली कम्यूनिटी से जुड़े ज्यादातर लोग ओर अन्य जिलों के सैकड़ों लोग भी नवरात्रि पर यहां एक बार जरूर पहुंचते हैं।
Source: Dainik Bhaskar
Post a Comment