Header Ads

बीमार महिला को पहुंचाना था एंबुलेंस तक, जवान बोले- हम हैं न...


नक्सलियों ने सड़क काटी, पुल-पुलिया उड़ाए... बीमार महिला को पहुंचाना था एंबुलेंस तक, जवान बोले- हम हैं न...

यह तस्वीर है दक्षिण बस्तर के कटेकल्याण इलाके के टेटम गांव के पास की। यहां तक पहुंचने के लिए सड़क और पुल-पुलिया की सुविधा ही नहीं है। नक्सलियों ने सड़क खोदकर क्षतिग्रस्त कर दी है और पुल-पुलिया बनाने पर मनाही कर रखी है। ऐसे में मरीजों के लिए इस गांव में एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती।

रविवार को इस इलाके में सीआरपीएफ जवान गश्त पर निकले थे। इसी दौरान उनकी नजर नयनार पटेलपारा की बीमार महिला कोसी पिता जोगा और उसके परिजन पर पड़ी। कोसी का परिवार परेशान था कि कोसी को उस जगह तक कैसे पहुंचाएं, जहां एंबुलेंस आ सके। सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट देवाराम चौधरी और एसआई अमिताभ खांडेकर और उनके दल ने यह जिम्मेदारी उठाई और बखूबी निभाई। इस दल ने स्ट्रेचर पर कोसी बिठाया और बस, फिर क्या था... इसी तरह करीब ढाई किमी की दूरी तय की और नदी-नाले और पहाड़ी पार कर उसे एंबुलेंस तक पहुंचाया। जवानों की बदौलत कोसी कटेकल्याण हॉस्पिटल में भर्ती है।
Source : Danik Bhaskar

No comments