छत्तीसगढ़ की ये लड़की बनी टॉप मॉडल, स्कूल में बच्चे बुलाते थे काली परी
अपनी जिंदगी का एक किस्सा बताते हुए रेनी ने कहा, "मैं एक फोटोग्राफर से मिली थी. उसने मुझसे पूछा कि आप कहां से हो? जब मैंने कहा कि छत्तीसगढ़ तो उसने मुझसे कहा कि अपना स्टैंडर्ड बनाओ, और खुद को दिल्ली का बताया करो।"
रिहाना को कहा थैंक्स
इंडियन रिहाना पुकारे जाने पर रेने का कहना है कि इस बात के सामने आने के बाद से उनकी जिंदगी थोड़ी बेहतर हो रही है। लोग अब उन्हें काली और बदसूरत नहीं बुलाते हैं। रेने इसके लिए रिहाना को थैंक्स भी कहती हैं कि अगर वो रिहाना जैसी नहीं दिखती तो जाने और कितने दिन उन्हें स्ट्रग्ल करना पड़ता। रेने अपनी फोटोज के साथ रिहना की फोटो कोलाज शेयर करती रहती हैं। रेने कुजुर कई ज्यूलरी और क्लोदिंग लाइन के लिए शूट कर चुकी हैं। रेनी का कहना है कि वह जीवन में एक बार रिहाना से मिलना चाहती हैं।
Post a Comment