Header Ads

व्हाट्सएप का यह फीचर दिलाएगा 'गुड मॉर्निंग' और 'गुड इवनिंग' के मैसेज से छुटकारा


व्हाट्सएप यूजर्स को स्पैम मैसेज से छुटकारा दिलाने के लिए कंपनी ने तैयारी पूरी कर ली है। व्हाट्सएप यूजर्स 'गुड मॉर्निंग' और 'गुड इवनिंग' के फॉरवॉर्डेड मैसेज से परेशान रहते हैं। यूजर्स को ऐसे मैसेज से छुटकारा दिलाने के लिए व्हाट्सएप एक फीचर को टेस्ट कर रहा है। इस फीचर्स की खासियत यह होगी कि यूजर्स को फॉरवर्ड मैसेज की जानकारी मिलेगी। यूजर्स आसानी से यह पता लगा पाएंगे कि यह मैसेज किसी के द्वारा टाइप किया गया है या फिर दूसरी चैट से फॉरवर्ड किया जा रहा है।  जो मैसेज फॉरवर्ड किए जाएंगे उसपर 'Forwarded Message' लिखा होगा जिससे साफ हो जाएगा कि ये मैसेज कहीं से कॉपी करके फॉरवर्ड किया जा रहा है।

बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध

WABETaInfo जो व्हाट्सएप से जुड़ी जानकारियां देता है, उसने इस फीचर को स्पॉट किया है।  जानकारी के मुताबिक यह फीचर व्हाट्सएप के एंड्रॉयड वर्जन 2.18.67 में पाया जाएगा। इसके अलावा यह फीचर विंडोज में भी शामिल किया गया है। इस फीचर के आने के बाद आपको रोजाना मिलने वाले 'गुड मॉर्निंग' और 'गुड इवनिंग' जैसे फॉरवॉर्डेड मैसेज से छुटकारा मिल सकता है। 

No comments