Header Ads

अब व्हाट्सप्प में ग्रुप डिस्क्रिप्शन का नया फीचर

व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड और विंडोज के लिए बीटा वर्जन में ग्रुप डिस्क्रिप्शन का भी फीचर दिया है। इस फीचर को इनेबल करने की जरूरत नहीं है। यह फीचर हर यूजर को अपने आप दिखेगा। डिस्क्रिप्शन फीचर के तहत ग्रुप का कोई भी सदस्य ग्रुप के डिस्क्रिप्शन को एडिट कर सकता है। डिस्क्रिप्शन की शब्द सीमा 500 शब्द तय की गई है। व्हाट्सएप ग्रुप को ज्यादा दिलचस्प और फ्रेंडली बनाने के मकसद से इस फीचर को जोड़ा गया है।

Read Also: व्हाट्सएप का यह फीचर दिलाएगा 'गुड मॉर्निंग' और 'गुड इवनिंग' के मैसेज से छुटकारा

आईफोन यूजर के लिए नया फीचर

पिछले महीने व्हाट्सएप ने अपने आईफोन यूजर के लिए एक नया फीचर शुरू किया था। इस फीचर के तहत व्हाट्सएप पर भेजे गए वीडियो चलाने के लिए अब यूट्यूब नहीं खोलना पड़ेगा। इस एप के तहत अगर आपके व्हाट्सएप पर किसी यूट्यूब वीडियो की लिंक आती है तो इसे देखने के लिए व्हाट्सएप से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. यूट्यूब वीडियो आपकी चैट विंडो पर ही चलने लगेगा।


No comments