सीएम आज नक्सल ऑपरेशन व अन्य योजनाओं पर शाह को देंगे प्रेजेंटेशन
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बुधवार को भाजपा शासित राज्यों के सीएम काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में निर्धारित एजेंडे के अलावे वे नक्सल मोर्चे पर पिछले छह माह में हुए ऑपरेशन और बस्तर को नक्सल मुक्त करने की योजना पर प्रेजेंटेशन देंगे। यह बैठक दिल्ली में पार्टी के नए कार्यालय में होगी। प्रजेंटेशन में बताया गया है कि नक्सल क्षेत्रों में पुलिस का डोमिनेशन बढ़ा है। इस दौरान गढ़चिरौली और बुर्कापाल में सिर्फ दो ही हमले कर पाए।
मुख्यमंत्री रमन सिंह नक्सल प्रभावित पांच राज्यों के सम्मिलित यूनीफाइड कमांड के अध्यक्ष भी है।बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राज्यों में चल रही मोदी सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके लिए शाह ने करीब 10 योजनाओं पर राज्यों से रिपोर्ट भी मांगी है।
Post a Comment