Header Ads

सीएम आज नक्सल ऑपरेशन व अन्य योजनाओं पर शाह को देंगे प्रेजेंटेशन

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बुधवार को भाजपा शासित राज्यों के सीएम काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में निर्धारित एजेंडे के अलावे वे नक्सल मोर्चे पर पिछले छह माह में हुए ऑपरेशन और बस्तर को नक्सल मुक्त करने की योजना पर प्रेजेंटेशन देंगे। यह बैठक दिल्ली में पार्टी के नए कार्यालय में होगी। प्रजेंटेशन में बताया गया है कि नक्सल क्षेत्रों में पुलिस का डोमिनेशन बढ़ा है। इस दौरान गढ़चिरौली और बुर्कापाल में सिर्फ दो ही हमले कर पाए।
मुख्यमंत्री रमन सिंह नक्सल प्रभावित पांच राज्यों के सम्मिलित यूनीफाइड कमांड के अध्यक्ष भी है।बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राज्यों में चल रही मोदी सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके लिए शाह ने करीब 10 योजनाओं पर राज्यों से रिपोर्ट भी मांगी है।

Read Also: बस्तर में फोर्स का दबाव बढ़ा तो धमतरी में फैलने लगे नक्सली

इन योजनाओं पर भी देंगे प्रोग्रेस रिपोर्ट

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कुल हितग्राही, डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए डाउनलोड भीम और यूपीआई एप की संख्या और लेनदेन, सॉइल हेल्थ स्कीम में लाभान्वित हितग्राही किसान, ई-मंडी में रजिस्टर्ड किसानों की संख्या, प्रधानमंत्री सिचाई योजना से लाबान्वित हितग्राही, प्रधानमंत्री आवास शहरी और ग्रामीण में कितने लाभान्वित, एलईडी बल्ब वितरण, ईज आफ डूइंग बिजनेस में उठाए गए कदम, नए भारत निर्माण और एक भारत श्रेष्ठ भारत में किए गए काम ।

No comments