Header Ads

शौर्य, शृंगार और संस्कृति का 40वां महोत्सव 12 घंटों में 110 रावत नाचा नर्तक दलों ने दिखाया दमखम

Raut Nacha Mahotsav Bilaspur 2017
रावत नाच महोत्सव स्थल बिलासपुर 2017
गड़वाबाजा और मुरली की तान पर 12 नवंबर 2017 को रावत नाच दल जमकर थिरके। रावत नाचा महोत्सव स्थल बिलासपुर के लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में नर्तक दलों की प्रस्तुति शाम से शुरू हुई जो भोर तक चलती रही। शनिवार को 40वां रावत नाच महोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें शामिल होने जिले के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही कोरबा, जांजगीर-चांपा से भी नर्तक दल सुबह से शहर पहुंचने लगे। रंग-बिरंगे कपड़े पर कौड़ियां जड़ी जैकेट और अलग-अलग तरह की चमकदार रंगीन टोपियां इन समूह नृत्य की खासियत रही। महोत्सव में 105 दलों के कलाकारों ने सामाजिक संदेश और कृष्ण भक्ति के दोहों के साथ रावत नाच का प्रदर्शन किया।

No comments