Header Ads

हमर छत्तीसगढ़ : महंत घासीदास स्मृति संग्रहालय रायपुर

Mahant Ghasidas Memorial Museum Raipur

महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय भारत में छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में स्थित है। यह एक पुरातात्विक संग्रहालय है। इसे सन1875 में राजा महंत घासीदास ने बनवाया था। वर्ष 1953 में रानी ज्योति और उनके पुत्र दिग्विजय ने इस भवन का पुनर्निर्माण करवाया था।

Mahant Ghasidas Memorial Museum Raipur

इस संग्रहालय में हथियारों के नमूने, प्रावीन सिक्कें, मूर्तियाँ और नक्काशी आदि के साथ ही क्षेत्रीय आदिवासी जनजातीय परम्पराओ को प्रदर्शित करने वाले कई प्रादर्श यहाँ रखे गए है।

पुनर्निर्माण के बाद सन 1953 में ही इस संग्रहालय भवन का लोकार्पण भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के द्वारा किया गया। इस संग्रहालय में वर्तमान में कुल 17279 पुरावशेष एवं कलात्मक सामग्रियां हैं जिनमें 4324 सामग्रियां गैरपुरावशेष हैं तथा शेष 12955 पुरावशेष हैं।

महंत घासीदास मेमोरियल संग्रहालय पता

घडी चौक, राज भवन के निकट, रायपुर, छत्तीसगढ़ 492001
महंत घासीदास मेमोरियल संग्रहालय कैसे पहुंचे

सडक मार्ग से: महंत घासीदास मेमोरियल संग्रहालय रायपुर में राज भवन के पास घडी चौक में स्थित है। यहाँ पहुंचने के लिए कई बस और टैक्सी उपलब्ध हैं

ट्रेन से: निकटतम रेलवे स्टेशन रायपुर रेलवे स्टेशन है जो अन्य शहरों और राज्यों के साथ अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

उड़ान से: निकटतम हवाई अड्डा स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर है।

No comments