Header Ads

रखरखाव पर नहीं दे रहे ध्यान, टूट गई मूर्तियां


राजधानी की सड़कों के किनारे की सुंदरता बढ़ाने के लिए बस्तर आर्ट्स की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। लेकिन ये मूर्तियां रखरखाव के अभाव में टूटने लगी हैं। एक बार लगाने के बाद इसके मेंटेनेंस के दावे करने वाले इसे देखनेे तक नहीं जाते। जिस एजेंसी को मेंटेनेंस की जिम्मेदारी मिली है वो भी काम नहीं कर रही।

विज्ञान महाविद्यालय रोड पर लाखों रुपए खर्च कर बस्तर शिल्प से संबंधित अलग-अलग तरह की प्रतिकृति बनाई गई है। लगभग आठ माह पहले ही इसे सड़क की खूबसूरती के लिए लगाया गया था। यह देखने में काफी आकर्षक है आैर लोगों के लिए नयनाभिराम था। लेकिन पिछले कुछ समय से यह बदरंग हो चली है।

किसी के हाथ टूटे तो किसी के नाक 


साइंस कालेज के पास बनाई गई प्रतिकृति में से किसी के हाथ टूट गए हैं तो किसी के नाक टूट गए हैं। लेकिन न तो इन्हें जोड़ने में कोई दिलचस्पी दिखा रहा है आैर न ही टूटी हुई प्रतिमाआें को हटाने में किसी का ध्यान है।
Source : Dainik Bhaskar

No comments