Header Ads

10वीं क्लास CBSE बोर्ड का रिजल्ट डिक्लेअर, रिजल्ट यहाँ देखे


सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने आज शनिवार को 10th क्लास का रिजल्ट डिक्लेयर किया। पिछले साल के मुकाबले इस बार के रिजल्ट में 6% की गिरावट आई। इस साल 90.95% बच्चे पास हुए। वहीं, पिछले साल पास पर्सेंटेज 96.21% था। बता दें कि इस साल कुल 16 लाख 67 हजार 573 स्टूडेंट्स ने यह एग्जाम दिया। 12th के नतीजे बोर्ड 28 मई को ही डिक्लेयर कर चुका है।

तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे ज्यादा रहा। यहां 99.85% स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं, चेन्नई रीजन का 99.62 और इलाहाबाद रीजन में 98.23 पास पर्सेंटेज रहा।

ऐसे निकालें CGPA

मार्कशीट में GPA (ग्रेड प्वाइंट एवरेज) और CGPA दिया होता है, लेकिन आप इसे क्रॉस चेक करना चाहें तो ऐसे करें- पांचों सब्जेक्ट के GPA का टोटल करें और उसमें नंबर ऑफ सब्जेक्ट यानी पांच से डिवाइड करें। इस तरह आपको CPGA (कम्युलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज) मिल जाएगा।

जैसे आपके पांच सब्जेक्ट में GPA - 9, 9, 10, 8, 7 हैं, तो 9+9+10+8+7= 43/5= 8.6 आपका CGPA होगा।

रिजल्ट यहाँ देखे: Click Here

No comments