Header Ads

किसी भी तरह के इमरजेंसी में डायल करें 112, छत्तीसगढ़ समेत पुरे भारत में जल्द ही शुरू होगी ये योजना


नया आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 डायल करने पर दुर्घटनाओं के अलावा आग लगने पर दमकल वाहन, एम्बुलेंस आदि की सेवा त्वरित तौर पर प्राप्त होगी. प्रदेश के 27 जिलों में से 11 जिलों में इसकी सेवा मिलेगी,जिसमे कोरबा भी शामिल है. राज्य पुलिस मुख्यालय के द्वारा लगभग 4 साल पहले शुरू की गई पेट्रोलिंग वाहन 109 की सुविधा को और भी तेज करते हुए डायल-112 की सुविधा दी जाने वाली है. आपातकालीन 112 नंबर डायल करने के कुछ ही समय में पुलिस वैन घटनास्थल पर पहुंच जाएगा. कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के अलावा बलवा, लूटपाट, डकैती, सड़क हादसे जैसे गंभीर घटनाओं में इस वाहन का उपयोग होगा.


राज्य पुलिस 2 सालों के बाद भी डायल 112 सेवा शुरू नहीं कर पाई हैं। टाइम रिस्पॉन्स और 7 अन्य अति आवश्यक सुविधाओं को एक ही डायल पर शुरू करना था।राज्य सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना को शुरू करने 200 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया था। पुलिस मुख्यालय के द्वारा निविदा भी जारी की गई थी। लेकिन, लेनदेन का आरोप लगने के बाद इसे भी निरस्त कर दिया गया। 

डायल-112 में पुलिस, फायर ब्रिगेड और संजीवनी-108 एक्सप्रेस का भी समावेश रहेगा. 112 नंबर डायल करने पर दुर्घटनाओं के अलावा आग लगने पर दमकल वाहन, एम्बुलेंस आदि की सेवा त्वरित तौर पर प्राप्त होगी.

इसके लगातार विलंब होने के कारण अब इसकी लागत 2500 करोड़ रुपए हो गई है। बताया जाता है कि पुलिस मुख्यालय के आलाधिकारी एक बार फिर नए सिरे से इसकी कवायद में जुटे हुए है। इसकी शुरुआत 2018 में करने की योजना बनाई गई है।

डायल 112 पर उपलब्ध होंगी ये सुविधाएँ 
1. पुलिस 
2. फायर बिग्रेड
3. संजीवनी
4. महतारी एक्सप्रेस
5. चाइल्ड हेल्प लाइन
6. महिला सेल
7.नगर निगम 
ये सभी नंबर इससे कनेक्ट रहेंगे। मोबाइल पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। 

कहाँ उपलब्ध होगी ये सुविधा 
रायपुर
दुर्ग
बिलासपुर
राजनांदगांव
महासमुंद
जांजगीर-चांपा
रायगढ़
कोरबा
धमतरी
सरगुजा 
बस्तर

शुरू होगा

एकीकृत इंमरजेंसी सेवा को शीघ्र ही शुरू करने के लिए लिए निविदा भी जारी कर दी गई है। इसकी प्रक्रिया पूरी होते ही वाहन भी सडक़ों पर दिखाई देंगे।

आरके विज, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, योजना एवं प्रबंध

तैयारियां शुरू

डायल 112 को शुरू करने के लिए कंट्रोल रूम से लेकर संसाधनों की खरीदी करने के तैयारियों में जुटा हुआ है। बताया जाता है कि 240 वाहन और 50 दोपहिया मोटरसाइकल खरीदी जाएगी। गौरतलब है कि इसे रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़,कोरबा, धमतरी, सरगुजा और बस्तर जिले में शुरू किया जाएगा।

No comments