भिलाई की शगुन सिंह डांस में दिलाई छत्तीसगढ़ को अलग पहचान, वोटिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करे
भिलाई की शगुन सिंह और जिन्हे प्यार से सभी परी बुलाते हैं सोनी में प्रसारित होने वाले शो सुपर डांसर 2 जिन्होंने अपने डांस से पुरे इंडिया का दिल जीत लिया आपको बता दें इस शो में 100 से अधिक डांसर सिलेक्ट हुए थे जिसमे शगुन ने अपने डांस और कड़ी मेहनत के दम पर अब तक 35 से ज्यादा परफॉरमेंस दे चुकीं हैं और 7वें रैंक पर हैं। बड़े-बड़े स्टार उनकी तारीफ करते नहीं थकते है। परी ने सभी छत्तीसगढ़ के लोगों से अपील भी की ज्यादा से ज्यादा उन्हें वोट किया जाए।
शगुन के पिता संतोष सिंह प्रिंटिंग शाॅप का काम देखते है। माता सीमा सिंह ने बच्ची के शौक के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और उसे डांस के लिए प्रोत्साहित कर समय दिया। दुर्ग के नृत्य शिरोमणि अनिल तांडी उनके गुरु हैं। उन्हें नृत्य की बारीकियां सिखाई। इस प्रोग्राम का पहला ऑडिशन ऑन वीडियो हुआ।
We support Shagun Singh. Vote for #Shagun_Singh #Pari https://t.co/jLU8MWqANB pic.twitter.com/KXLUcECFdF— Chhattisgarh Rojgar (@cgrojgar) March 13, 2018
जजेस भी बुलाते हैं छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया
छत्तीसगढ़िया शगुन के नाम से स्टेज पर उनको बुलाया जाता है और सभी जज यही कहते हैं "छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया।"तीन साल की उम्र शास्त्रीय नृत्य सीखना किया शुरू
शगुन ने 3 साल की उम्र से डांस सीखना प्रारंभ किया। फर्स्ट अवार्ड आगरा डांस फेस्ट में जीता। 2015 में कटक हुए इंटरनेशनल डांस फेस्ट में कलाश्री का अवार्ड जीता। पूणे नेशनल डांस कॉम्पिटिशन में फर्स्ट प्राइज जीता। 2016 में इंडिया गोट टेलेंट में भी पार्टिसिपेट कर चुकी है। अभी तक 32 नेशनल डांस प्राइज व 3 अवार्ड परी जीत चुकी हैं।शगुन के पिता संतोष सिंह प्रिंटिंग शाॅप का काम देखते है। माता सीमा सिंह ने बच्ची के शौक के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और उसे डांस के लिए प्रोत्साहित कर समय दिया। दुर्ग के नृत्य शिरोमणि अनिल तांडी उनके गुरु हैं। उन्हें नृत्य की बारीकियां सिखाई। इस प्रोग्राम का पहला ऑडिशन ऑन वीडियो हुआ।
Post a Comment