Header Ads

भिलाई की शगुन सिंह डांस में दिलाई छत्तीसगढ़ को अलग पहचान, वोटिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करे

भिलाई की शगुन सिंह और जिन्हे प्यार से सभी परी बुलाते हैं सोनी में प्रसारित होने वाले शो सुपर डांसर 2 जिन्होंने अपने डांस से पुरे इंडिया का दिल जीत लिया आपको बता दें इस शो में 100 से अधिक डांसर सिलेक्ट हुए थे जिसमे शगुन ने अपने डांस और कड़ी मेहनत के दम पर अब तक 35 से ज्यादा परफॉरमेंस दे चुकीं हैं और 7वें रैंक पर हैं। बड़े-बड़े स्टार उनकी तारीफ करते नहीं थकते है। परी ने सभी छत्तीसगढ़ के लोगों से अपील भी की ज्यादा से ज्यादा उन्हें वोट किया जाए।

जजेस भी बुलाते हैं छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया 

छत्तीसगढ़िया शगुन के नाम से स्टेज पर उनको बुलाया जाता है और सभी जज यही कहते हैं "छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया।"

तीन साल की उम्र शास्त्रीय नृत्य सीखना किया शुरू 

शगुन ने 3 साल की उम्र से डांस सीखना प्रारंभ किया। फर्स्ट अवार्ड आगरा डांस फेस्ट में जीता। 2015 में कटक हुए इंटरनेशनल डांस फेस्ट में कलाश्री का अवार्ड जीता। पूणे नेशनल डांस कॉम्पिटिशन में फर्स्ट प्राइज जीता। 2016 में इंडिया गोट टेलेंट में भी पार्टिसिपेट कर चुकी है। अभी तक 32 नेशनल डांस प्राइज व 3 अवार्ड परी जीत चुकी हैं।

शगुन के पिता संतोष सिंह प्रिंटिंग शाॅप का काम देखते है। माता सीमा सिंह ने बच्ची के शौक के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और उसे डांस के लिए प्रोत्साहित कर समय दिया। दुर्ग के नृत्य शिरोमणि अनिल तांडी उनके गुरु हैं। उन्हें नृत्य की बारीकियां सिखाई। इस प्रोग्राम का पहला ऑडिशन ऑन वीडियो हुआ।

वोट करने यहां करें क्लिक

वोट करने का समय आज रात 8 बजे से कल सुबह 8 बजे तक है।

वोट करने यहां करें क्लिक : Click Here

वीडियो देखे

No comments