Header Ads

दो दशक तक क्रिकेट पर राज, अब वर्ल्डकप क्वालिफायर राउंड से ही बाहर हाेने का खतरा

क्रिकेट की दुनिया में करीब दो दशकों तक राज करने वाली वेस्टइंडीज की टीम आज सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. उसके खेल का स्तर किस कदर नीचे जा चुका है, इसका अंदाजा इस बात से लगाइए कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप क्वालीफायर अभ्यास मैच में ही उसे अफगानिस्तान की टीम ने हरा दिया. ऐसे में वेस्ट इंडीज की टीम वर्ल्डकप कैसे खेल पाएगी, इस पर अभी से संकट के बादल मंडरा रहे हैं. कभी अपने तेज गेंदबाजों के दम पूरी दुनिया भर के बल्लेबाजों के अंदर खौफ भर देने वाली टीम इस समय दुनिया की टॉप 8 टीमों में शामिल नहीं है।
4 मार्च से 25 मार्च तक ये क्वालिफाइर टूर्नामेंट खेला जाएगा. इससे दो टीमें वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाइ करेंगी. लेकिन वेस्ट इंडीज टीम की सांसें वॉर्मअप मैच में ही फूलने लगी हैं. ऐसे में उसके कप्तान जेसन होल्डर का ये कहना कि अब टीम के तीसरे विश्वकप जीतने का समय आ गया है, थोड़ा अचंभित कर रहा है।

क्यों हो रहा है वेस्ट इंडीज क्रिकेट का ये हाल

वेस्ट इंडीज कई छोटे छोटे केरिबियाई देशों को मिलाकर बनाई गई एक टीम है। इन देशों के प्रतिनिधि मिलकर वेस्ट इंडीज क्रिकेट को चलाते हैं। पिछले सालों में क्रिकेट में मिली लगातार हार के कारण यहां पर क्रिकेट के प्रशंसक भी कम हुए हैं। क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों में पैसों को लेकर बड़ी तकरार भी हुई है। नतीजा ये निकला कि इनकी टीम के ज्यादातर खिलाड़ी दूसरे देशों की लीग में जाकर खेलने लगे। राष्ट्रीय टीम जब वर्ल्डकप क्वालिफाइर के लिए खेल रही है, तब भी उसके कई अहम खिलाड़ी जैसे, सुनील नरेन, डेरेन ब्रावो, आंद्रे रसेल पाकिस्तान की लीग में खेलने में व्यस्त हैं।

राष्ट्रीय भावना की भी कमी

मैच से पहले जब क्रिकेट के मैदान में सभी टीमों के खिलाड़ी अपने अपने राष्ट्रगान को गाने के लिए खड़े होते हैं, ऐसे में वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों के लिए कोई एक राष्ट्रगान नहीं है। वह सभी खड़े तो होते हैं, लेकिन सभी अलग अलग अपना अपना राष्ट्रगान गुनगुनाते हैं। 

No comments