दो दशक तक क्रिकेट पर राज, अब वर्ल्डकप क्वालिफायर राउंड से ही बाहर हाेने का खतरा
क्रिकेट की दुनिया में करीब दो दशकों तक राज करने वाली वेस्टइंडीज की टीम आज सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. उसके खेल का स्तर किस कदर नीचे जा चुका है, इसका अंदाजा इस बात से लगाइए कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप क्वालीफायर अभ्यास मैच में ही उसे अफगानिस्तान की टीम ने हरा दिया. ऐसे में वेस्ट इंडीज की टीम वर्ल्डकप कैसे खेल पाएगी, इस पर अभी से संकट के बादल मंडरा रहे हैं. कभी अपने तेज गेंदबाजों के दम पूरी दुनिया भर के बल्लेबाजों के अंदर खौफ भर देने वाली टीम इस समय दुनिया की टॉप 8 टीमों में शामिल नहीं है।
4 मार्च से 25 मार्च तक ये क्वालिफाइर टूर्नामेंट खेला जाएगा. इससे दो टीमें वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाइ करेंगी. लेकिन वेस्ट इंडीज टीम की सांसें वॉर्मअप मैच में ही फूलने लगी हैं. ऐसे में उसके कप्तान जेसन होल्डर का ये कहना कि अब टीम के तीसरे विश्वकप जीतने का समय आ गया है, थोड़ा अचंभित कर रहा है।
Post a Comment