फाग गीतों पर सीएम रमन संग झूमे मंत्री, विधायक बृजमोहन और चंद्राकर ने सबको पकड़कर लगाया रंग
विधानसभा परिसर में मंगलवार को अलग ही नजारा देखने को मिला। प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह के साथ उनका पूरा मंत्रिमंडल विपक्ष के साथ जुगलबंदी करता नजर आया। पिछले 16 दिनों से सदन के अंदर जुबानी जंग लड़ने वाले और तंज कसने वाले विधायक सारे गिले शिकवे भूल कर गले मिलते रहे। समारोह में स्पीकर गौरी शंकर अग्रवाल, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव समेत सभी मंत्री विधायक रंग- गुलाल से ऐसे सराबोर हुए कि पक्ष और विपक्ष का अंतर समाप्त हो गया। कई मंत्री, विधायकों को पहचानना भी मुश्किल हो गया था। दरअसल, विधासनसभा की तरफ से परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे ने जहां अपनी कविताओं के जरिए हास्य व्यंग्य के जरिए लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया वहीं, इंदौर से आए कवि सत्यनारायण सत्तन ने अपनी शैली में कविता पाठ कर सभी का मनाेरंजन किया। होली का रंग और फाग की मस्ती विधानसभा की फिजाओं में घुल चुकी थी, लेकिन सभी को मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बेसब्री से इंतजार था। मुख्यमंत्री के पहुंचते ही कवि सत्तन ने मोदी से लेकर राजनेताओं पर अपनी कविताओं के जरिए व्यंग्य किए।
Post a Comment