Header Ads

महाराणा प्रताप की देश की दूसरी सबसे बड़ी मूर्ति का आज होगा अनावरण


महाराणा प्रताप की देश की दूसरी सबसे बड़ी मूर्ति शहर में तैयार हो गई है। टाटीबंध चौक में तैयार की गई प्रतिमा की लंबाई और चौड़ाई 19 फीट मूर्ति 15 लाख में तैयार हुई है। ये राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बनी महाराणा प्रताप की 24 फीट ऊंची प्रतिमा के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी है। आज रविवार को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम जगदम्बिका पाल करेंगे।


मूर्ति की सबसे बड़ी खासियत है कि ये मार्बल और सीमेंट से तैयार की गई है। अमूमन भारी आकार की मूर्ति मेटल से तैयार की जाती है। चेतक के तीनों पैर गन मेटल से तैयार किए गए हैं। मूर्तिकार पद्मश्री नेल्सन ने बताया कि मूर्ति को आकर्षण और भव्य बनाने के लिए बारीकी से काम किया गया है। इसमें महाराणा प्रताप एक हाथ से घोड़े की लगाम खींच रहे हैं और दूसरे में भाला थामे हुए हैं। उनकी कमर में तलवार लटकी है।

मूर्तिकार - पद्मश्री नेल्सन एंड टीम 

मूर्ति की खासियत 

ऊंचाई - 19 फीट
लंबाई - 19 फीट
वृत्त - 8 फीट
वजन - 10 टन
खर्च - 15 लाख
समय - 5 महीने

No comments