Header Ads

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2017 : भारत-इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला


आज भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट के महिला वर्ल्ड कप का फाइनल होगा। मैच उसी लॉर्ड्स में होगा जहां 1983 में 34 साल पहले टीम इंडिया ने पहली बार पुरुषों का वर्ल्ड कप जीता था। मैच के सभी 26 हजार 500 टिकट बिक चुके हैं। आईसीसी ने अनुमान जताया है कि दुनियाभर में 10 करोड़ से ज्यादा लोग यह मैच देखेंगे। भारतीय टीम दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है। 2005 में जब भारत ने फाइनल खेला था तब उस मैच का लाइव टेलिकास्ट भी नहीं हुआ था।

 62 मैच खेल चुकी हैं दोनों टीमें आपस में। 26 में भारतीय टीम जीती, जबकि 34 में इंग्लैंड की टीम जीती। 2 मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं।

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2017 : भारत-इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला 

विजेता को 4.25 करोड़ रु. उपविजेता को 2.12 करोड़ र.
मैच दोपहर 3:00 बजे से, प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर
34 साल बाद लॉर्ड्स में भारत का वर्ल्डकप फाइनल
12 साल पहले फाइनल मैच का नहीं हुआ था लाइव टेलिकास्ट आज 10 करोड़ से ज्यादा लोग देखेंगे मुकाबला, ये भी रिकॉर्ड

इस मैच की खास बात 

1. इंग्लैंड की कप्तान हीथर और भारतीय कप्तान मिताली राज।
2. 6173 रन के साथ मिताली महिला दुनिया की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली वनडे प्लेयर हैं।
3. 192 विकेट के साथ झूलन सबसे सफल गेंदबाज हैं।
1983 में पुरुष वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने इंडीज को हरा पहली बार कप जीता। 34 साल बाद महिला टीम के पास मौका है।
4. 1983 में सेमीफाइनल और फाइनल में मोहिंदर अमरनाथ मैन ऑफ द मैच बने थे। इस बार यह मौका हरमनप्रीत कौर के पास है।
5. 50% टिकट खरीदार महिलाएं हैं। यह तीसरा मैच है जिसके सभी टिकट बिके हैं। पहले दो भी भारत के थे।
6.80% ज्यादा व्यूअरशिप रही टूर्नामेंट की 2013 वर्ल्ड कप की तुलना में। 47% व्यूअरशिप बढ़ी भारत में 2013 की तुलना में। ब्रिटेन में 50% और ऑस्ट्रेलिया में 300% बढ़ोतरी। 1700 टिकट औसतन प्रति मैच ज्यादा बिके।
Source: Dainik Bhaskar

No comments