Header Ads

ICSE बोर्ड के 12वीं और 10वीं के परिणाम घोषित, रिजल्ट यहाँ देखे


काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने सोमवार को आईसीएसई (10th) और आईएससी (12th) के रिजल्ट का एलान किया। 10th और 12th दोनों में टॉपर लड़कियां ही रहीं। 12th में कोलकाता की अनन्या हर्षद पटवर्धन 99.5% मार्क्स लेकर टॉपर बनीं। वहीं, 10th में पुणे की मुस्कान अब्दुल्ला और बेंगलुरु के अश्विन राव 99.4% मार्क्स लाकर टॉपर बने।

रविवार को सीबीएसई ने 12th के नतीजे जारी किए थे। इसमें नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल रक्षा गोपाल ने 99.6% मार्क्स हासिल कर टॉप पोजिशन हासिल की थी।

12th में दूसरी पोजिशन पर 4 स्टूडेंट्स
- अनन्या कोलकाता के हेरिटेज स्कूल की स्टूडेंट हैं। उन्होंने 99.5% मार्क्स स्कोर किए।
- दूसरी पोजिशन पर चार स्टूडेंट्स रहे। इन सभी को 99.25% नंबर मिले। इनके नाम आयुष श्रीवास्तव, देवेश लखोटिया, रिषिता धारीवाल और के श्रीकांत हैं।
- आयुष मॉन्टेसरी स्कूल (लखनऊ), देवेश सेंट जेवियर स्कूल (कोलकाता), रिषित जमनाबाई नरसी स्कूल (मुंबई) और श्रीकांत स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल (गुड़गांव) से हैं।
- तीसरे नंबर पर आए स्टूडेंट्स ने 99% मार्क्स हासिल किए। इनमें अनंत कोठारी (सेंट जेवियर स्कूल कोलकाता), दीप्ति एस (कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी हाई स्कूल देहरादून), कोलकाता के सौगत चौधरी, वेदांशी गुप्ता हैं।

रिजल्ट यहाँ चेक करे : Click Here


SMS के जरिए भी जान सकते हैं रिजल्ट

- 10वीं के रिजल्ट के लिए स्टूडेंट अपना रिजल्ट एक एसएमएस भेजकर भी प्राप्त कर सकते हैं।
- ICSE रिजल्ट के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर ICSE और अपना 7 डिजिट वाली आईडी टाइप करें (एग्जाम्पल के लिए ICSE 1234567)। इस मैसेज को 09248082883 पर भेज दें।
12वीं के रिजल्ट के लिए- इसी तरह ISC का रिजल्ट भी एसएमएस से प्राप्त किया जा सकता है। अपने मैसेज बॉक्स में टाइप करें - ISC 1234567 (7 अंकों वाला ID)। ये टाइप करने के बाद इस मैसेज को 09248082883 पर भेज दें।

सौजन्य : ANI NEWS

No comments