Header Ads

रवि भवन में लगी आग, पटाखों की तरह फूटने लगे मोबाइल


राजधानी रायपुर के सबसे व्यस्ततम जय स्तंभ चौक पर रवि भवन कॉम्पलेक्स में आज दोपहर आग लग गई। देखते-देखते कई मोबाइल और गैजेट्स की दुकानें आग की चपेट में आग गईं हैं। आग फर्स्ट फ्लोर से होती हुई ऊपर के कई फ्लोर पर फैल गई है। मौके पर पुलिसकर्मी, रेस्क्यू टीम और दमकल की टीम पहुंच चुकी है। आग पर काबू पाने की कोशिश हो रही है।

क्या हुआ वहां ?


जय स्तंभ चौक पर स्थित रवि भवन सात मंजिला वाली काफी पुरानी बिल्डिंग है। इसमें 400 के करीब छोटी बड़ी दुकानें हैं। शहर में मोबाइल और गैजेट्स की दुकानों का सबसे बड़ा शॉपिंग कॉम्पलेक्स है।
दोपहर करीब डेढ़ बजे फर्स्ट फ्लोर पर स्थित एक परफ्यूम और खिलौने की शॉप से धुंआ निकलने लगा। देखते-देखते आग ने ऊपर की कई दुकानों को चपेट में ले लिया। पूरे कॉम्पलेक्स में धुंआ भर गया है।
वहां खरीदी कर रहे कस्टमर्स में भगदड़ मच गई। मामले की सूचना पर गोल बाजार थाने की पुलिस जाब्ते के साथ वहां पहुंच गई।
मौके पर दमकल और रेस्क्यू टीम भी आ गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश हो रही है।

दुकान के महंगे सामान बचा रहे व्यापारी


कॉम्पलेक्स में आग लगने के बाद व्यापारी दुकान में रखे महंगे सामान बाहर निकालकर कहीं और शिफ्ट कर रहे हैं।
हालांकि भीतर इतना धुंआ और टेम्प्रेचर है कि ये कर पाना भी मुश्किल है। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया तो करोड़ों रुपए का नुकसान हो जाएगा।
पटाखों की तरह फूटने लगे डिओ और परफ्यूम
गोदाम में रखे मोबाइल, डिओ और परफ्यूम की बोतलें पटाखों की तरह फूट रहीं हैं।
इनसे आग और फैल गई है। आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।

No comments